Proper Trick :- Online Study Become Easy

Its All Related To Online Study Material, Question, Exam Preparation And Online Learning Of English Grammer For The Student Who Loves To Study With Their Mobile And Laptop by dilmeniya

Thursday, 17 September 2020

बीपीएल सूची 2020-राज्यों के अनुसार नई लिस्ट देखे

  Propertrick       Thursday, 17 September 2020

बीपीएल सूची 2020, बीपीएल परिवार की सूची देखे, राज्यों के अनुसार बीपीएल परिवारों की नई लिस्ट देखे, भारत के बीपीएल परिवारों की नई लिस्ट देखने के लिए विजिट करे-https://nrega.nic.in/

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बीपीएल सूची के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि इसके उद्देश्य, लाभ, मुख्य तथ्य, बीपीएल सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया, आदि। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें।

भारत के निवासियों के पास राशन कार्ड होना बहुत ही ज़रूरी है, फिर चाहें वो गरीब हो या अमीर। राशन कार्ड 3 तरह के होते हैं-

  1. एपीएल कार्ड- गरीबी रेखा से ऊपर जो लोग हैं उनके लिए।
  2. बीपीएल कार्ड- गरीबी रेखा से नीचे जो लोग हैं उनके हेतु।
  3. अंत्योदय कार्ड- जो लोग बहुत ही ज़्यादा गरीब हैं उनके लिए।

बीपीएल सूची में आर्थिक स्थिति के हिसाब से नाम जोड़ा जाएगा। लोगों की आर्थिक स्थिति का ब्योरा 2011 की जनगणना के मुताबिक किया जाएगा। जो भी लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं केवल उनके नाम ही इस सूची में आएँगे।

जिन लोगों के नाम इस सूची में होंगे बीपीएल कार्ड के ज़रिए उन्हें बहुत सी सुविधाएँ मिलेंगी, जैसे कि- राशन में छूट, पढ़ाई में छूट, सरकारी योजनाएँ जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),  पीएम सहज बिजली हर घर योजना, इत्यादि की लाभ प्राप्ति, आदि।

बीपीएल सूची 2020 के उद्देश्य:

बीपीएल सूची 2020 के उद्देश्य नीचे दिए हैं-

  1. ऑनलाइन बीपीएल सूची में नाम देखने की सुविधा प्रदान कर के लोगों का समय तथा पैसा दोनों बचाना।
  2. बीपीएल कार्ड के धारकों को सूची में नाम देखने हेतु सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाने की झंझट से मुक्ति दिलाना।
  3. बीपीएल कार्ड के धारकों को तरह-तरह की सरकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करना, उनके बच्चों को पढ़ाई में छूट देना, उन्हें राशन के दाम में भी छूट की प्राप्ति कराना, जैसे कि- चावल, गेहूँ, तेल, चीनी, आदि।
  4. बीपीएल कार्ड के धारकों को रोज़गार के मौके भी प्रदान करना तथा उन्हें आरक्षण की भी प्राप्ति कराना।
  5. इसके अतिरिक्त बीपीएल कार्ड के जो कृषक धारक हैं उनको लोन के ब्याज़ मे छूट देना।

बीपीएल सूची 2020 से मिलने वाले लाभ:

बीपीएल सूची 2020 से मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं-

  1. बीपीएल कार्ड के धारकों को सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त होंगे।
  2. बीपीएल कार्ड के धारकों के बच्चों को पढ़ाई में छूट प्राप्त होंगे।
  3. ऑनलाइन बीपीएल सूची में नाम देखने की सुविधा द्वारा लोगों का समय तथा पैसे दोनों ही बच सकेंगे।
  4. बीपीएल कार्ड के धारकों को सूची में अपना नाम देखने हेतु सरकारी ऑफिसों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने होंगे।
  5. कार्ड के धारकों को राशन के दाम में भी छूट की प्राप्ति होगी, जैसे कि- चावल, गेहूँ, तेल, चीनी, आदि।
  6. कार्ड के धारकों को रोज़गार के मौके भी मिलेंगे तथा उन्हें आरक्षण की भी प्राप्ति होगी।
  7. बीपीएल कार्ड के कृषक धारकों को लोन के ब्याज़ मे छूट मिलेगी।

बीपीएल सूची 2020 के मुख्य तथ्य:

बीपीएल सूची 2020 के कुछ मुख्य तथ्य नीचे दिए हैं-

लेख का नाम बीपीएल लिस्ट 2020
राशन कार्ड का नाम बीपीएल कार्ड
उद्देश्य गरीबों को विभिन्न सुविधाएँ देना
बीपीएल सूची को कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से
ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/

बीपीएल सूची 2020 में नाम चेक करने की प्रक्रिया:

बीपीएल सूची 2020 में नाम चेक करने की प्रक्रिया यह है-

  1. लाभार्थी पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट www.mnregaweb2.nic.in को विज़िट करें।
  2. आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा।
  3. होम पेज पर वे राज्य का नाम, ज़िले का नाम, ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम, आदि भरें एवं सबमिट बटन को क्लिक कर के सबमिट करें।
  4. अंत में एक सूची कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसमें आपसे जुड़ी हुई सारी इंफॉरमेशन के साथ आपका नाम रहेगा।
  5. आप इस सूची को डाउनलोड अथवा प्रिंट कर के भविष्य के हेतु संरक्षित भी कर सकेंगे।

मोबाइल ऐप के ज़रिए बीपीएल सूची 2020 में नाम चेक करने की प्रक्रिया:

मोबाइल ऐप के ज़रिए बीपीएल सूची 2020 में नाम चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी हैं-

  1. सबसे पहले मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर पर लाभार्थी को जाना पड़ेगा।

  2. फिर बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट ऐप को सर्च बार में सर्च कर के, उसे इंस्टॉल के विकल्प को क्लिक कर के ऐप को आपको इंस्टॉल करना पड़ेगा।

  3. ऐप इंस्टॉल हो जाने पर उसे खोल कर आपको "चेक लिस्ट" के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा एवं अगले पेज पर पूछी ही सारी इंफॉरमेशन जैसे कि- राज्य का नाम, ज़िले का नाम, ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम, आदि भर कर सबमिट बटन को क्लिक कर के सबमिट करना पड़ेगा।

  4. इसके पश्चात आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर बीपीएल सूची आ जाएगी, जिसमें आपको अपना नाम चेक करना पड़ेगा।

बीपीएल सूची राज्यों के अनुसार देखने की प्रक्रिया

राज्य के हिसाब से बीपीएल सूची 2020 को ऑनलाइन देखने तथा डाउनलोड करने हेतु आप अपने राज्य के मुताबिक नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-

क्रमिकसंख्या राज्यकानाम कुल परिवारों की संख्या लिंक
01 मध्य प्रदेश 1,47,23,864 http://samagra.gov.in/SamagraPortals/BPL/BPL_Register.aspx
02 उत्तर प्रदेश 3,24,75,784 http://fcs.up.nic.in/
03 राजस्थान 1,31,36,591 http://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx
04 गुजरात 1,16,29,409 https://fcsca.gujarat.gov.in/
05 आंध्र प्रदेश 1,22,70,164 https://civilsupplies.ap.gov.in/
06 अरूणाचल प्रदेश 2,60,217 http://www.panchayatiraj.arunachal.gov.in/cgi-sys/defaultwebpage.cgi
07 ओडिशा 99,42,101 http://www.pdsodisha.gov.in/TPDS/Reports/FinalPriorityListReport.aspx
08 केरल 76,98,556 https://civilsupplieskerala.gov.in/
09 कर्नाटक 1,31,39,063 https://ahara.kar.nic.in/
10 तमिल नाडु 1,75,21,956 https://tnrd.gov.in/databases.html
11 बिहार  2,00,74,242 http://urban.bih.nic.in/bpl-list.htm
12 छत्तीसगढ़ 57,14,798 http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/RationCardRPT.aspx
13 त्रिपुरा 8,75,621 http://fcatripura.gov.in/dept-statistics
14 मेघालय 5,54,131 http://nrega.nic.in/netnrega/homestciti.aspx?state_code=21&state_name=MEGHALAYA
15 असम 64,27,614 http://164.100.128.97/ASSAM_PDS/
16 मणिपुर 5,78,939 http://164.100.128.97/MANIPUR_PDS/
17 सिक्किम 1,20,014 http://sikkimfcs-cad.gov.in/BPL%20%Beneficiaries%20List.html
18 महाराष्ट्र 2,29,62,600 https://rcms.mahafood.gov.in/
19 झारखंड 60,41,931 https://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
20 गोवा 3,02,950 https://goacivilsupplies.gov.in/
21 पंजाब 50,32,199 http://bplcard.in/IN/PUNJAB/
22 हरियाणा 46,30,959 http://www.haryanarural.gov.in/en/bpl-list-20071172008
23 पश्चिम बंगाल 2,03,67,144 http://www.wbprd.nic.in/HtmlPage/bpl.aspx
24 मिज़ोरम 2,26,147 https://fcsca.mizoram.gov.in/page/bpl-aay-apl
25 नागालैंड 3,79,164 http://fcsnagaland.gov.in/BPL%20%Beneficiaries%20List.html
26 हिमाचल प्रदेश 14,27,365 http://hprural.nic.in/Bpllist.htm
27 तेलंगाना https://epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct/
28 उत्तराखंड 19,68,773 http://fcs.uk.gov.in/
क्रमिकसंख्या केंद्रशासितराज्यकानाम कुलपरिवारोंकीसंख्या लिंक
01 दिल्ली 33,91,313 https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx 
02 पुडुचेरी 2,79,857 http://dcsca.puducherry.gov.in/ 
03 जम्मू और कश्मीर 20,94,081 http://164.100.128.97/JAMMU_PDS/ 
04 दादरा और नगर हवेली 66,571 https://dnh.nic.in/Departments/FoodAndCS.aspx 
05 लक्षद्वीप 10,929 https://lakshadweep.gov.in/ 
06 अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 92,717 https://data.gov.in/catalog/villagetown-wise-primary-census-abstract-2011-andaman-nicobar-islands 
07 चंडीगढ़ 2,14,233 http://chandigarh.gov.in/how_ration.htm 
08 दमन और दीव 44,968 https://daman.nic.in/WebRation/MainPage.htm 

हमें यह उम्मीद है कि हमारा आज का यह आर्टिकल आपको अवश्य ही अच्छा लगा होगा। आपके लिए यह आर्टिकल कितना लाभकारी था यह आप हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताएँ।

State Wise BPL New List 2020-

ANDHRA PRADESH ARUNACHAL PRADESH ASSAM
BIHAR CHHATTISGARH GUJARAT
HARYANA HIMACHAL PRADESH JAMMU AND KASHMIR
JHARKHAND KARNATAKA KERALA
MADHYA PRADESH MAHARASHTRA MANIPUR
MEGHALAYA MIZORAM NAGALAND
ODISHA PUNJAB RAJASTHAN
SIKKIM TAMIL NADU TRIPURA
UTTAR PRADESH UTTARAKHAND WEST BENGAL
ANDAMAN AND NICOBAR DADRA & NAGAR HAVELI DAMAN & DIU
GOA LAKSHADWEEP PUDUCHERRY
CHANDIGARH TELANGANA

बीपीएल सूची 2020 से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQs):

बीपीएल सूची में नाम किस आधार पर आते हैं?

बीपीएल सूची में नाम पारिवारिक आय, सदस्यता तथा जनगणना के आधार पर आते हैं।

क्या बीपीएल लिस्ट को ऑनलाइन देखने की सुविधा हर राज्य में उपलब्ध है?

जी हाँ बिल्कुल, बीपीएल लिस्ट को ऑनलाइन देखने की सुविधा हर राज्य एवं केंद्र शासित राज्य में भी उपलब्ध है।

क्या बीपीएल लिस्ट को ऑनलाइन देखने हेतु कोई एक कॉमन लिंक नहीं है?

जी नहीं, बीपीएल लिस्ट को ऑनलाइन देखने हेतु हर राज्य एवं केंद्र शासित राज्य की कोई एक कॉमन लिंक नहीं है। हर राज्य एवं केंद्र शासित राज्य की बीपीएल लिस्ट को ऑनलाइन देखने के लिए लिंक अलग-अलग है, जो कि उपरोक्त लेख में दी गई है।

The post बीपीएल सूची 2020-राज्यों के अनुसार नई लिस्ट देखे appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : BPL Candidates list news,How to check State wise bpl list,Latest News Update,resultuniraj,Sarkari Yojana,www.mnregaweb2.nic.in
logoblog

Thanks for reading बीपीएल सूची 2020-राज्यों के अनुसार नई लिस्ट देखे

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment