Atal Tunnel Rohtang को BSNL ने 4G Connectivity से लैस कर दिया है। यह दुनिया की पहली Tunnel होगी जिसमें 4G connectivity मुहैया करवाई गई है। Tunnel के अंदर 25 Mbps की Speed रहेगी। वहीं तेज गति वाहनों में 10 Mbps की High speed मिलेगी। शनिवार को BSNL ने इसका Successful trial कर लिया है। अब इसे प्रधानमंत्री के दौरे पर शुरू किया जाएगा।
इसकी पुष्टि महाप्रबंधक BSNL Mandi Zone डीएन कात्यायन ने की है। उन्होंने कहा कि धुंधी टनल के मुख्य द्वार के समीप आईपीपीबी एक्स उपकरण स्थापित किए गए हैं। इससे Tunnel के साथ लगते क्षेत्रों में Landline, Broadband and Hotline इत्यादि की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। Kullu और Manali के बीच 34 km तक अपने Transmission network को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया है।
Category : Atal Tunnel Rohtang,News,Yuvapress
No comments:
Post a Comment