लॉकडाउन के कारण कोचिंग क्लास बंद होने के बाद भी फीस नहीं लौटा रही है, राजस्थान हाईकोर्ट ने कई कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है, कोचिंग संस्थान ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए बोल रहे है|
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में छात्रों द्वारा कोचिंग संस्थानो से फीस वापस लौटने की बात कहने पर कोर्ट में दर्ज याचिका के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | कोरोना महामारी की वजह से हर किसी का जीवन प्रभावित हुआ है |
सभी लोगो को आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है | किसी का रोजगार चला गया, तो किसी का व्यापार बंद हो चूका है | इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र की बात की जाये तो स्कूल कॉलेज की पढ़ाई भी बाधित हुई है | अधिकतर कक्षाओं के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करना पड़ा है |
KVPY Scholarship 2020 | OASIS Scholarship 2020 |
राजस्थान आदिवासी क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना | CBSE Udaan Scholarship 2020 |
इसके अलावा प्रतोयोगिता परीक्षाओं पर भी का फी असर पड़ा है | देश में लॉकडाउन लगने की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थाओ को भी बंद कर दिया गया है | ऐसे में ज्यादातर स्कूलों में तो ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी है | इसके अलावा सभी प्रमुख कोचिंग संस्थान ने भी ऑनलाइन कक्षाएं लगानी शुरू कर दी है |
लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई कर पाना सभी छात्रों के लिए संभव नहीं है | क्योंकि प्रदेश के अधिकतर ऐसे इलाके भी है, जहाँ पर बिजली की सुविधा भी नहीं है | इस स्थिति में ऑनलाइन कक्षा लेना संभव नहीं हो सकता है | इसी कड़ी में हमारी टीम आपको छात्रों और कोचिंग संस्थानो के बीच फीस को लेकर हुई नोक-झोक के बारे में बताएगी | इसके लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
छात्रों ने कहा कोचिंग संस्थान फीस वापस लौटाए-
कोरोना महामारी की वजह से देश में मार्च 2020 से लॉकडाउन लगा दिया गया था | ऐसे में सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को सम्पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था | लॉकडाउन के कारण कोचिंग संस्थान बंद होने के बाद भी छात्रों को फीस नहीं लौटने पर राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश अशोक गोड को बैंच ने उच्च शिक्षा सचिव,कोटा के एक कोचिंग संस्थान सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तालाब किया है |
Bansal Boost 2020 Eligibility & Scholarship Prize | राजस्थान अनुप्रति योजना 2020 स्कॉलरशिप |
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2020 | Pooja Bansal Classes PTSE 2020 |
इस संबंध में राघव व अन्य ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट को बताया कि, उसने कोचिंग में जनवरी माह में प्रवेश लेकर पूरे साल की फीस जमा करवा दी थी | लेकिन फरवरी से लेकर 6 मार्च तक अध्ययन कराया गया था | उसके बाद में कोरोना के कारण से कोचिंग क्लास बंद हो गई थी |
एक याची ने तो फीस जमा कराने के बाद में एक दिन भी क्लास नहीं हुई थी | कोचिंग प्रशासन ने उसे ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने को कहा,लेकिन याची ने इनकार कर दिया | बाद में याची द्वारा फीस वापस माँगी गई तो नहीं दी गई |
क्या कोचिंग संस्थानों को फीस वापस लौटानी होगी-
छात्रों को फीस वापस मिलेगी या नहीं | इस पर मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन चल रहा है | ऐसे में देखा जाये तो कोरोना महामारी की वजह से केवल छात्रों को ही नुकसान नहीं हुआ,बल्कि कोचिंग संस्थानों को भी काफी नुकसान हुआ है |
अब सवाल यह है, कि छात्र अपनी फीस वापस माँग रहे है | ऐसे में बहुत सी कोचिंग संस्थान छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पढ़ाई भी करवा रही है | अगर कोई कोचिंग संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई नहीं करवा रही है और फिर भी छात्रों से ली गई फीस नहीं लौटा रही है |
21 सितम्बर से नहीं खुलेंगे राजस्थान प्रदेश के स्कूल-पाठ्यक्रम 30 से 70 फीसदी तक कम किया जा सकेगा| | कॉलेज और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तिथि टकराई-परीक्षार्थी असमंजस में| |
मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना | राजस्थान प्राइवेट नर्सिंग स्कूलों व कॉलेजों में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू-अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2020 |
उस संस्थान के विरुद्ध उचित कार्यवाही होनी चाहिए | इसलिए जो कोचिंग संस्थान लॉकडाउन के बाद से बिल्कुल बंद है और न ही ऑनलाइन पढ़ाई करवा रही है | ऐसी संस्थानो के संचालकों से निवेदन है,कि वे छात्रों से ली हुई फीस वापस लौटाए | जिससे छात्रों पर भी आर्थिक भार नहीं बढे |
नोट-दोस्तों आप भी किसी कोचिंग संस्थान में पूरे साल की या किसी कोर्स के लिए फीस जमा करवा चुके हो और लॉकडाउन की वजह से कोचिंग संस्थान बंद हो गई हो तो उस संस्थान का नाम कमेंट कर जरूर बताए | जिससे आपकी बात को सरकार तक पँहुचाया जा सके-धन्यवाद
The post छात्रों की माँग-कोचिंग संस्थान वापस लौटाए फीस:हाईकोर्ट में लगाई याचिका appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.
Category : Coaching Online Class,Latest News Update,resultuniraj,ऑनलाइन क्लास,कोचिंग संस्थान वापस लौटाए फीस,लॉकडाउन के कारण कोचिंग क्लास बंद
No comments:
Post a Comment