राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों से रोक हटाई, राज्य के कर्मचारी 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किये तबादलों के लिए दिशा-निर्देश, सभी विभागों में Transfer के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों से हटाई गई रोक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कुछ राहत भरी खबर जारी की है |
राजस्थान के सभी विभागों में 31 अक्टूबर तक तबादलों से रोक हटा दी गई है | इसलिए जो भी कर्मचारी तबादला चाहते है, वे संबंधित विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | हालांकि तबादलों पर राज्य सरकार ने 10 सितम्बर 2019 को रोक लगाई थी | करीब एक साल बाद फिर से राज्य सरकार ने तबादलों से रोक हटा दी है |
राज्य सरकार द्वारा तबादलों से रोक हटाने की सूचना जारी करने के बाद से प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी का माहौल बना हुआ है | इससे कर्मचारियों में अपने घर के नजदीक नौकरी आने की उम्मीद बढ़ी है | प्रदेश में कई कर्मचारी ऐसे भी है, जो अपने घर से हजारो किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे है |
Rajasthan Teacher Transfer List 2020 | Rajasthan Teacher Transfer |
RAJSHIKSHA Calendar (Shivira Panchang) 2020-2021 | Rajshiksha Official Website |
राज्य सरकार की इस Transfer Process (तबादल प्रक्रिया) से कई कर्मचारियों को फायदा मिलने की संभावना है | तबादला प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों से रोक हटी-
अशोक गहलोत (राजस्थान सरकार) ने कर्मचारियों के तबादलों पर से रोक हटा दी है | प्रशासनिक सुधार विभाग ने देर रात में आदेश जारी कर तबादलों की रोक हटाने से संबंधित आदेश जारी किये थे | हालांकि यह रोक 15 सितम्बर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए हटाई गई है |
राजस्थान प्रदेश के शिक्षा मंत्री Govind Singh Dotasra ने बताया कि तबादलों के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन की करवाए जायेंगे | क्योंकि Corona की वजह से ऑफलाइन आवेदन करवाना उचित नहीं होगा | कर्मचारी संबंधित विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |
विभाग ने अपने आदेश में बताया कि कोई भी कर्मचारी तबादले का आवेदन लेकर कार्यालय में नहीं आएगा और न ही विभाग कागजी आवेदन पर विचार करेगा | हालांकि,आवेदनों में निर्वाचन आयोग द्वारा लागु आचार संहिता के नियमों की पूरी पालना की जाएगी | यह आदेश सभी निगमों,मंडलो व स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी लागु होगा |
प्रदेश के विधायकों ने कहा तबादलों से रोक हटाई जाये-
राजस्थान सरकार द्वारा पिछले वर्ष यानी 10 सितम्बर 2019 को तबादलों पर रोक लगा दी थी | अभी कुछ दिनों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सभी जिलों में विधायकों की फीडबैक बैठक ली थी | इस बैठक में कांग्रेस के अधिकतर विधायकों ने कहा कि तबादलों पर लगी रोक को हटाया जाये |
REET Latest News 2020 | REET Study Material & Important Notes |
Rajasthan REET Exam Syllabus 2020 | Rajasthan REET Teacher Recruitment 2020 |
हालांकि तबादलों पर रोक के बावजूद भी कार्य व्यवस्था के नाम कई विभागों में कर्मचारियों को इधर से उधर किया जाता रहा है | लेकिन अब राज्य सरकार ने सभी विभागों में तबादलों पर लगी रोक को हटा दिया है | इससे प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है |
जो भी कर्मचारी तबादला करवाने के इच्छुक है, वे संबंधित विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करे | क्योंकि इसबार विभाग ने साफ तौर में कहा है,कि केवल ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा | जो भी कर्मचारी ऑफलाइन आवेदन करेगा,उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा |
यहाँ से देखे-प्रशासनिक सुधार विभाग राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट
नोट-दोस्तों अगर आपको तबादलों से संबंधित कोई भी जानकारी पूछनी हो तो, आप कमेंट कर हमारी टीम से सहायता ले सकते हो-धन्यवाद
The post तबादलों से रोक हटी-प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किये आदेश, ऑनलाइन आवेदन ही होंगे| appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.
Category : How to apply transfer form,Latest News Update,resultuniraj,Staff Transfer News,Staff Transfer online form
No comments:
Post a Comment