Proper Trick :- Online Study Become Easy

Its All Related To Online Study Material, Question, Exam Preparation And Online Learning Of English Grammer For The Student Who Loves To Study With Their Mobile And Laptop by dilmeniya

Monday, 21 September 2020

भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश-नकल जमाबंदी,खसरा खतौनी, शजरा नस्ब

  Propertrick       Monday, 21 September 2020

भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश में नकल जमाबंदी कैसे निकाले, जमींदार अपनी खसरा खतौनी कैसे देखे, हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब क्या होती है, भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश के लिए अधिक जानकारी देखे-https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश सरकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | भू नक्शा हिमाचल प्रदेश को सरकार के द्वारा ऑनलाइन लॉन्च किया गया है ताकि लोग जमाबंदी अथवा शजरा नस्ब से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे जैसे कि भू नक्शा, जमाबंदी शजरा नस्ब अथवा जमीन के मालिक के बारे में, जमीन कितनी है तथा किस प्रकार की है, उसके खरीद और विक्रय से जुड़ी इंफॉरमेशन, आदि।

घर बैठे ही वे जमाबंदी अथवा शजरा नस्ब से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इन सारी इंफॉरमेशन हेतु अब किसी को भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वे राज्य के किसी भी ज़िले का जमाबंदी अथवा शजरा नस्ब का ब्योरा ऑनलाइन माध्यम से आसानी से ले सकेंगे।

Rajiv Gandhi Digital Laptop Yojana 2020 बीपीएल सूची 2020-राज्यों के अनुसार नई लिस्ट देखे
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020-राज्यों के अनुसार देखे NREGA Job Card & Status फ्री राशन कार्ड बनवाये- State Wise Online आवेदन करे 

अगर कोई कृषि भूमि को खरीदने जा रहा हो तो यह बहुत ही आवश्यक है कि उस जमीन से जुड़ी सारी इंफॉरमेशन उनके पास हो, इस ऑनलाइन पोर्टल को इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु लॉन्च किया गया है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसी के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि इसके उद्देश्य, लाभ, मुख्य विशेषताएँ, आदि। इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें।

भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब से संबंधित मुख्य तथ्य:

नाम भू नक्शा हिमाचल प्रदेश
विभाग का नाम राजस्व विभाग, हिमाचल प्रदेश
किसके तहत शुरू की गई है हिमाचल प्रदेश सरकारी योजनाएँ के तहत 
उद्देश्य भू नक्शा, भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध करबाना
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश के निवासी
श्रेणी हिमाचल प्रदेश सरकारी योजनाएँ
भू नक्शा किस प्रकार देख सकते हैं ऑनलाइन मोड द्वारा
आधिकारिक वेबसाइट www.bhunakshahp.nic.in 

भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब के मुख्य उद्देश्य:

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब के मुख्य उद्देश्य यह हैं-

  • भू नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब की सहायता से लोगों को भूमि से संबंधित सारी इंफॉरमेशन प्रदान करना जैसे कि उसका नक्शा, जमीन के मालिक के बारे में, जमीन कितनी है तथा किस प्रकार की है, जमाबंदी अथवा शजरा नस्ब, उसके खरीद और विक्रय से जुड़ी जानकारी, आदि।
  • घर बैठे ही उन्हें ऑनलाइन माध्यम से उनकी जमीन से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करना।
  • लोगों को सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर लगाने से छुटकारा देना।
  • कालाबाजारी और साथ ही साथ भ्रष्टाचार में कमी लाना।

भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब से जुड़े लाभ:

 भू नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब से जुड़े लाभ नीचे दिए गए हैं-

National Scholarship Portal (NSP) 2020 ऐसे चेक करे PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पैसा मिला या नहीं मिला
 PM Modi Sarkari Yojana की पूरी जानकारी आयुष्मान भारत योजना 2020 
  • भू नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब के पोर्टल के ज़रिए किसी भी भूमि से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
  • सरकारी ऑफिसों के उन्हें बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • इस पोर्टल के ज़रिए कालाबाजारी और भ्रष्टाचार में भी कमी आ सकेगी।
  • भूमि से संबंधित सभी इंफॉरमेशन लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएँगी तथा इससे उनका वक्त भी बच सकेगा और मेहनत भी नहीं होगी।
  • इस पोर्टल के ज़रिए घर बैठे ही ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाने से लोगों के पैसे भी बचेंगे।
  • राज्य में किसी भी जगह से आप भू नक्शा से संबंधित सारी जानकारी पा सकेंगे।
  • कृषकों के साथ उत्पीड़न की वारदात कम हो सकेगी।
  • भू खाता नंबर को दर्ज कर के लोगों को भू नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब के पोर्टल के ज़रिए उनकी ज़मीन से संबंधित सभी जानकारी उन्हें प्राप्त हो सकेगी।

भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब की विशेषताएँ:

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब की विशेषताएँ निम्नलिखित है-

  • भू नक्शे के मुताबिक हिमाचल प्रदेश को 3 वर्गों में वितरित किया गया है, कांगड़ा, शिमला तथा मंडी।
  • 12 डिस्ट्रिक्ट के 145 तहसीलों का जो ब्योरा है वो भू नक्शे के रूप में भू नक्शा एचपी पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • जो लोग खेती की भूमि पर बैंक के ज़रिए ऋण लेना चाह रहें हों, वे भू नक्शे के ज़रिए ऋण ले सकेंगे।
  • इस पोर्टल के ज़रिए राज्य के किसी भी डिस्ट्रिक्ट में स्थित 7/12 भू नक्शे को पाया जा सकता है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से भू नक्शे की नकल को डाउनलोड या फिर प्रिंट भी किया जा सकेगा।
  • कानूनी रूप से ज़मीन के हेतु भी भू नक्शे की ज़रूरत पड़ती है।
  • उत्परिवर्तन स्थिति को चेक करने हेतु भी भू नक्शे की आवश्यकता होती है।

हिमाचल भू-नक्शा जिन जिलों में उपलब्धहै,उसकी सूची:

हिमाचल भू नक्शा जिन जिलों में उपलब्ध है उसकी सूची निम्नलिखित है-

  • चंबा
  • किन्नौर
  • बिलासपुर
  • कांगरा
  • लाहौल
  • हमीरपुर
  • शिमला
  • कुल्लू
  • मंडी
  • सोलन
  • सिरमौर
  • ऊना

हिमाचल प्रदेश ज़मीन की जानकारी की प्रति इस प्रकार देखें:

हिमाचल प्रदेश ज़मीन की जानकारी की प्रति देखने की प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • पहले आप राजस्व विभाग, हिमाचल प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट करें।
  • फिर आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर होम पेज आएगा, इस पेज पर इन विवरणों को चुनें- ज़िला, तहसील, गाँव तथा जमाबंदी वर्ष।
  • विवरण को दर्ज करने के पश्चात आप कैप्चा कोड को भरें 'ओके' बटन को क्लिक करें।
  • ऐसा करने के पश्चात आपके सामने स्क्रीन पर जमाबंदी, शजरा नस्ब की प्रति आ जाएगी।
  • यहाँ पर आपको ज़मीन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

हिमाचल भू-नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया:

हिमाचल भू नक्शा को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया यह है-

  1. सबसे पहले आपको राजस्व विभाग, हिमाचल प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट करना पड़ेगा।

  2. फिर आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर होम पेज आएगा, इस पेज पर इन विवरण को चुनना पड़ेगा- ज़िला, तहसील तथा गाँव।

  3. ऐसा करने के पश्चात आपके सामने स्क्रीन पर भू नक्शे से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।

    आप 'मैप रिपोर्ट' के विकल्प पर क्लिक कर के भी भू नक्शा से जुड़ी और भी ज़्यादा जानकारी पा सकेंगे, तथा इस जानकारी को पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकेंगे।

हिमाचल भू-नक्शा की कॉन्टैक्ट डिटेल्स:

हिमाचल भू नक्शा की कॉन्टैक्ट डिटेल्स यह हैं-

अगर आपको भू नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब से जुड़ी कोई समस्या या कोई भी प्रश्न हो तो नीचे दी गई ईमेल आईडी की मदद से आप संपर्क कर सकेंगे-

ईमेल आईडी- dlr-hp@nic.in 

इसके अतिरिक्त आप नज़दीकी तहसील ऑफिस में भी संपर्क कर सकेंगे। इसके लिए एक आवेदन में आपकी जो भी दिक्कत है उसे लिख कर आपको सक्षम अधिकारी के पास जमा करना होगा।

 जन धन योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2020
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana उज्जवला योजना गैस कनेक्शन

हमें यह उम्मीद है कि हमारा आज का यह आर्टिकल आपको अवश्य ही अच्छा लगा होगा। आपके लिए यह आर्टिकल कितना सहकारी था यह आप हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के ज़रिए ज़रूर बताएँ।

भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब के विषय में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न तथा उत्तर (FAQs):
भू नक्शा हिमाचल प्रदेश के पोर्टल के द्वारा कौन-कौन सी सुविधाएँ मिलती है?

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश शजरा नस्ब के पोर्टल www.bhunakshahp.nic.in/ के माध्यम से आप अपने खेत का मैप और जमीन से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी आपको कृषि ऋण लेने एवं जमीन के खरीदने या बेचने हेतु काफी सहायक सिद्ध होगी।

भू नक्शा मोबाइल ऐप को किस तरह से इंस्टॉल किया जा सकेगा?

भू नक्शा मोबाइल ऐप को आप निम्नलिखित तरीके से इंस्टॉल कर सकेंगे-
सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर को आपको विज़िट करना होगा।
फिर होम पेज पर जो सर्च बार है उसमें भू नक्शा एचपी टाइप कर के आपको एंटर को क्लिक करना होगा।
आपको कुछ परिणाम दिखेंगे, जिसमे से सही ऐप के पास जो इंस्टाल बटन है उसे आपको क्लिक करना होगा।
इस तरह आपके फोन में भू नक्शा मोबाइल ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

क्या इसमे धर्मशाला तहसील नहीं है?

भू नक्शा रिकॉर्ड  तहसील ऑफिस द्वारा अपलोड होता है, अर्थात् इसकी जानकारी भी आपको वहीं से ही मिल सकेगी।

हमारे चारों ओर कितनी जमीन है ये मैप द्वारा कैसे पता चलेगा?

बिना खसरा नंबर के आप भू नक्शा मैप नहीं देख सकेंगे। इसके हेतु आपको नजदीकी पटवारी अथवा रेवेन्यू विभाग के दफ्तर में संपर्क करना पड़ेगा।

यदि कोई सरकारी जमीन पर निजी कंस्ट्रक्शन कर रहा हो तो हमें क्या करना चाहिए?

ऐसी स्थिति पर आपको कलेक्टर को इंफॉर्म करना चाहिए ताकि वे जल्द से जल्द इसे रोक सकें।

यह कैसे पता चलेगा कि कोई जमीन सरकारी है या निजी है?

मैप में प्लॉट नंबर को सेलेक्ट करने पर बाएँ तरफ उसके बारे में जानकारी आ जाएगी। इससे पता चल जाएगा कि वो जमीन सरकारी है या निजी है।

The post भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश-नकल जमाबंदी,खसरा खतौनी, शजरा नस्ब appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : How to apply for HP Bhoo Naksha,https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx,Latest News Update,resultuniraj,Revenue Department of HP,Sarkari Yojana
logoblog

Thanks for reading भू-नक्शा हिमाचल प्रदेश-नकल जमाबंदी,खसरा खतौनी, शजरा नस्ब

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment