ब्वॉयफ्रेंड: संगीत में इतनी ताकत होती है कि
पानी तक गरम हो सकता है।
:
गर्लफ्रेंड: जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्या चीज है…..!!!
प्रेमी: इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है।
:
प्रेमिका: तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो…..
प्रेमिका ने प्रेमी से कहा – अपनी शादी के लिए !
तुम मां से मिलकर देखों |
:
प्रेमी बोला – नहीं डियर !
अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा –
डियर ! मैं तुम्हारे पिताजी से शादी की बात किस समय करूं ?
:
प्रेमिका ने कहा – जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों |
गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था
जब उसका प्रेम शहर की एक चंचल युवती से हो गया ,
तो सब को हैरानी थी कि वह कैसे उसके सामने
विवाह का प्रस्ताव रखेगा |
:
:
बाद में मालूम पडा , उसने युवती से इस रूप में कहा –
नूरजहां , मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया
जाना तुम पसन्द करोगी क्या ?
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया |
प्रेमिका- परन्तु प्रिय ,
में एक बात मैं पहले साफ कर दूं –
मुझे खाना पकाना नहीं आता |
:
प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय ,
मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं ,
मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए
कुछ है ही नहीं |
प्रेमी और प्रेमिका छत पर बैठे थे |
चांदनी छिटकी हुई थी ,
अचानक प्रेमिका बोली –
मेरी इच्छा है कि मैं अगले जन्म में चांद बनूं |
:
:
प्रेमी – हा ! प्रिय मेरी इच्छा है कि
मैं चांद पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्ष यात्री बनूं |
बॉयफ्रेंड – मै तुमसे शादी नहीं कर सकता |
मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है |
:
:
गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं ?
:
बॉयफ्रेंड- एक बीवी और तीन बच्चे |
युवक – डार्लिंग , क्या मैं पहला शख्स हूं
जिसने कि तुमसे प्यार किया हैं ?
:
युवती – हां , भई हां !
पता नहीं तुम सारे मर्द लोग यहीं एक सवाल क्यों पूछते हो |
क्यों तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ?
प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा |
:
हंसने के कारण , प्रेमी ने झेंपते हुए कहा |
:
हंसने के कारण ? प्रेमिका ने आश्चर्य से पूछा |
:
प्रेमी -कल मै एक पहलवान को देखकर हंस पडा था ,
शरमाते हुऐ प्रेमी ने कहा |
Category : festivals date time,Girlfriend & Boyfriend Jokes,Hindi Funny Jokes,Hindi Jokes,Uncategorized,प्रेमिक प्रेमिका चुटकुले,हिंदी चुटकुले
No comments:
Post a Comment