Hindi Diwas ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages : सरस, सरल मनोहारी है, अपनी हिंदी..यहां से अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
By Hindi Diwas Digital Updated Date
Hindi Diwas ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, slogan, nare, Status, sms, Pics, cards, wallpaper : हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है. हिंदी दिवस को देशभर में 14 सितंबर को मनाने की परंपरा है. इसे वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया गया था. जिसे सबसे पहले 14 सितंबर 1953 को मनाना शुरू किया गया. उसके बाद से ही इसे हर वर्ष मनाया जाता है. आपको बता दें कि पहले ये दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा थी, जो अब ताजे आंकड़ों के अनुसार चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. हालांकि, गूगल के इस जमाने में इसका विस्तार हो रहा है. ऐसे में इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, टीचरों, सगे-संबंधियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं यहां से भेज सकते हैं..
Hindi Diwas : हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
Hindi Diwas : जब भी होता ये दिल भावुक
जब भी होता ये दिल भावुक और ये जुबान लड़खड़ती है
ऐसे समय में बस अपनी मातृ भाषा ही काम आती है
भारत के हर घर को आपस में जो साथ मिलाए
संपर्क सूत्र का काम करे जो वो भाषा हिंदी कहलाए
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2020 : हमारी एकता और अखंडता ही
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है,
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2020 : भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Hindi Diwas 2020 : हिंदी है हमारी पहचान
हिंदी है हमारी पहचान, हिंदी है हमारा अभिमान
हिंदी है हमारा श्रृंगार, हिंदी ही है हमारे संस्कार।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2020 : हिंदी की बिंदी लागे सबसे प्यारी
हिंदी की बिंदी लागे सबसे प्यारी, हिंदी हम सबकी दुलारी
हिंदी भाषा सबसे न्यारी, भारत वासियों को है हिंदी प्यारी।
Hindi Diwas 2020 : मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान
मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान वो कही नहीं पाते है सम्मान
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2020 : भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ मैं
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ मैं
भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2020 : हिन्दी हमारी मातृभाषा है
हिन्दी हमारी मातृभाषा है...
इसे हर दिन बोलें...
और हिन्दी दिवस के इस दिन पर...
सबको इसे बोलने के लिए उत्साहित करें
Hindi Diwas : हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं
हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है,
तो आइए हिन्दी बोलें, हिन्दी सीखें और हिन्दी सिखाएं.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas : भावों की अभिव्यक्ति हैं...
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं”
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2020 : सरस, सरल मनोहारी है, अपनी हिंदी..
सरस, सरल मनोहारी है.
अपनी हिंदी प्यारी है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2020 : हिन्दी है भारत की आशा...
हिन्दी है भारत की आशा,
हिन्दी है भारत की भाषा.
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं : हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी..
हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,
एकता की अनुपम परंपरा है हिन्दी,
हर दिल का अरमान है हिन्दी.
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.
Hindi Diwas ki Shubhkamnaye : हिन्दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं..
हिन्दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और
हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और
एक हमारी जान हैं
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas Wishes : इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है..
विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है.
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.
Hindi Diwas ki Shubhkamnaye : हिंदी हमारी जुबान...
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.
Posted By : Sumit Kumar Verma
- Hindi Diwas
- hindi diwas 2020
- happy hindi diwas
- Hindi Diwas ki Hardik Shubhkamnaye
- hindi diwas images
- Hindi Diwas Message
- hindi diwas wishes
No comments:
Post a Comment