इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने अब Term End Exams की डेट जारी कर दी है| परीक्षाओ का आयोजन 17 सितम्बर से किया जायेगा| IGNOU द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है| इग्नू द्वारा वर्ष में 2 बार टर्म एन्ड परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है| इस बार परीक्षा का आयोजन सितम्बर माह में किया जा रहा है|
कोरोना के चलते देर से हो रही है टर्म एग्जाम
हालांकि परीक्षा का आयोजन जून माह में किया जाना तय था परन्तु कोरोना एवं लॉकडाउन के चलते इस बार परीक्षा देरी से आयोजित की जा रही है| परीक्षा केन्द्रो पर छात्रों को अपने प्रवेश पत्र एवं एक पहचान पत्र ले कर उपस्थित होना होगा| IGNOU द्वारा इन परीक्षाओ का आयोजन UG, PG एंड Diploma Courses के लिए किया जा रहा है|
अगर आपने अभी तक इग्नू टर्म एन्ड के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किये है तो आप इन्हे ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है| एडमिट कार्ड पर सभी छात्र परीक्षा संबंधी अन्य जानकारियां जैसे की नाम, परीक्षा का दिन व दिनांक, समय, एग्जाम सेंटर का नाम आदि पूर्ण जानकारी देख सकेंगे|
IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे
The post IGNOU टर्म एन्ड परीक्षा: 17 सितम्बर से होगी परीक्षाएं, हॉल टिकट हुए जारी appeared first on University News.
Category : Admit Card,IGNOU Term End Admit Card,IGNOU Term End Exams,Indira Gandhi National Open University,Latest News,myuniversity,इग्नू एडमिट कार्ड
No comments:
Post a Comment