Proper Trick :- Online Study Become Easy

Its All Related To Online Study Material, Question, Exam Preparation And Online Learning Of English Grammer For The Student Who Loves To Study With Their Mobile And Laptop by dilmeniya

Monday 14 September 2020

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2020 Online Registration Apply & Eligibility

  Propertrick       Monday 14 September 2020

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा शुरू की गयी है जिसके जरिये बालिकाओ के उत्थान एवं विकास के लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जायेंगे| योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है| लड़कियों की मृत्यु दर को कम करना तथा लिंक अनुपात में वृद्धि करना भी योजना एक प्रमुख उद्देश्य है|

अगर आप भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो पहले आप इससे संबंधित सभी जानकारियां अवश्य प्राप्त कर ले| इस पेज पर हमने आपकी सहायता के लिए Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2020 Online Registration Apply & Eligibility आदि की जानकारी दी हुई है| अतः आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े

Mukhyamantri Mantri kanya Utthan Scheme Bihar 2020

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान उत्थान योजना के अंतर्गत राज्य की लगभग 1.60 करोड़ बालिकाओ को सहायता प्रदान की जाएगी| योजना का लाभ लेने परिवार की अविवाहित अधिकतम 2 लड़कियों को ही दिया जा सकेगा| Mukhyamantri Bihar Kanya Utthan Yojana 2020 योजना के जरिये बालिका के जन्म से उसके स्नातक उत्तीर्ण करने पर विभिन्न स्तरों पर आर्थिक मदद की जाएगी|

जैसे की  बालिकाओ को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर सरकार द्वारा 10,000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जायेगी तथा स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25000 रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी| राज्य सरकार द्वारा बिहार कन्या उत्थान योजना आवेदन (Registration or Apply) के लिए कुछ सीमाएं निर्धारित की गयी है जिन्हे आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अवश्य चेक कर ले|

About Bihar Kanya Utthan Yojana 2020

योजना का नाम बिहार कन्या उत्थान योजना
द्वारा लॉन्च किया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
विभाग महिला कल्याण विभाग
आवेदन करने की तिथि शुरू करें अब उपलब्ध है
आवेदन करने की अंतिम तिथि  घोषित नहीं किया गया
लक्ष्य  छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए
लाभार्थी (Beneficiary)  राज्य की लड़कियां
स्कीम का प्रकार राज्य सरकार योजना
आवेदन का तरीका Online
ऑफिशियल वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/

बच्ची के जन्म से कॉलेज शिक्षा तक इस प्रकार मिलेगी धनराशि

बिहार कन्या उत्थान योजना के जरिये रही सरकार 54100 की कुल धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में अलग अलग किश्तों में कन्याओ को देगी|

बच्ची के जन्मे होने पर  Bihar Kanya Utthan Scheme 2020 के अंतर्गत सबसे पहले लड़की के जन्म होने पर 2000 रूपये की धनराशि बालिका के माता पिता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेगे |

इसके बाद बालिका के टीकाकरण पर 1000 रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी|

फिर लड़की के 1 वर्ष का होने पर 2000 रूपये दिए जायेगे इसके पश्चात बालिका को इंटर पास करने पर 10 हजार  रूपये की धनराशि |

तथा स्नातक पास करने के बाद 25000 रूपये दिए जायेगे |

बालिका के जन्म होने पर 2000 रूपये
टीकाकरण पर 1000 रूपये
कन्या के 1 वर्ष का होने पर 2000 रूपये
कन्या के इंटर पास करने पर 10,000 रूपये
कन्या के स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25,000 रूपये

सेनेटरी नैपकिन्स एवं यूनिफार्म (Sanitary Napkins & Uniforms) के लिए भी दी जाएगी सहायता

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के जरिये सरकार बालिकाओ को सैनिटरी नैपकिन्स एवं स्कूल यूनिफार्म के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है|

सेनेटरी नेपकिन के लिए 300  रूपये
यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में 600 रूपये
3 से 5 वर्ष की आयु में 700 रूपये
6 से 8 वर्ष की आयु में 1000 रूपये
9 से 12 वर्ष की आयु में 1500 रूपये

बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी

आधार कार्ड

बैंक खाता पासबुक

इंटर की मार्कशीट

स्नातक की मार्कशीट

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए योग्यता (Eligibility)

बालिका बिहार राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए |

इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही मिल सकता है |

लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है|

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करे

इस प्रकार कर सकते है Online Registration Kanya Utthan Yojana के लिए

योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा- http://edudbt.bih.nic.in/

इस होम पेज पर आपको जिन भी छात्राओं ने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है उन्हे नीचे दिये गए लिंक 1 और लिंक 2 पर क्लिक करना होगा।

सही विकल्प चुन कर आपको इस पेज पर अपनी समस्त जानकारी जैसे की नाम, Date of Birth (DOB), पिता का नाम, आधार नंबर पासवर्ड आदि सही रूप से दर्ज करने होंगे|

अंत में Register पर क्लिक करके आप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे|

बिहार कन्या उत्थान योजना के आवेदन के लिए यह है प्रक्रिया

कन्या उत्थान योजना के आवेदन के लिए भी आपको पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |

वेबसाइट पर login के लिए आपको अपने Registration number एवं date of birth दर्ज करनी होगी |

आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर अपने विद्यालय से जाकर प्राप्त करना होगा रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करने के बाद आप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है |

इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियां सही रूप से भर कर आप Mukhyamantri कन्या Utthan Yojana के लिए Online Apply कर सकते है |

कन्या उत्थान योजना (स्नातक) के लिए आवेदन के लिए भी प्रक्रिया इसी प्रकार रहेगी|

MKUY (SNATAK) App के जरिये भी कर सकते है Apply एवं Registration

कन्या उत्थान योजना (स्नातक) बिहार के लिए आप ऐप के जरिये भी आवेदन कर सकते है| सरकार द्वारा यह MKUY App को लांच किया गया है| इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप इसके मध्याजम से भी रजिस्ट्रेशन एवं एप्लाई कर सकते है |

कन्या उत्थान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर –

अगर आपको योजना से जुडी किसी भी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए गए helpline number पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते है

योजना की किसी प्रकार की जानकारी हेतु – 06122230059

मोबाइल नंबर- 7991188031

तकनीकी सहायता हेतु – 8292825106,  7004360147,   8986294256

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना संबंधी पूछे जाने वाले आवश्यक प्रश्न

प्रश्न- क्या योजना के आवेदन के लिए बिहार राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है

जवाब हाँ योजना के लिए आवेदन करने के लिए बिहार का निवासी होना अनिवार्य है

प्रश्न– Mukhyamantri Kanya utthan Yojana के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है

जवाब योजना के आवेदन, रजिस्ट्रेशन, एवं जानकारी के लिए ऑफिशयल वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ है

प्रश्न– कन्या उत्थान योजना के माध्यम से कितनी राशि बालिका के जन्म से स्नातक शिक्षा तक दी जाएगी

जवाब– कुल धनराशि 54100  रुपए अलग अलग समय पर किश्तों में दी जाएगी

प्रश्न– किसी एक ही परिवार की 2 बालिका योजना के लिए आवेदन कर सकती है क्या

जवाब– जी हाँ एक ही परिवार से अधिकतम 2 बालिका ही आवेदन कर सकती है

कन्या उत्थान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे

The post Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2020 Online Registration Apply & Eligibility appeared first on University News.



Category : Bihar Kanya utthan Yojana,Govt. Scheme,Kanya Utthan Yojana Registration,Latest News,MKUY App,Mukhyamantri Kanya utthan Yojana Apply,Mukhyamantri Kanya utthan Yojana Eligibility,Mukhyamantri Kanya utthan Yojana Snatak,myuniversity,Sanitary Napkins & Uniforms,बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
logoblog

Thanks for reading Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2020 Online Registration Apply & Eligibility

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment