राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने शिक्षा संकुल में हुई बैठक में लिए कई अहम फैसले, रीट में 2 की जगह 1 ही पेपर होगा, Commerce के विधार्थी सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत सम्मिलित होंगे, REET के 70-30 के अनुपात को भी कम किया जायेगा, रीट परीक्षा की तिथियां जल्द घोषित होंगी |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में 08 सितम्बर 2020 को शिक्षा संकुल में हुई रीट परीक्षा 2020 की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा कि कल 08 सितम्बर को शिक्षा संकुल में उच्च अधिकारियों के साथ रीट परीक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई थी |
जिसमे रीट परीक्षा को लेकर कई प्रकार के निर्णय लिए गए थे | उन्होंने कहा था कि रीट परीक्षा 2020 में NCTE का Syllabus लागु किया जायेगा | इसके अलावा Commerce विषय के विधार्थियों को भी रीट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा | रीट परीक्षा कि तिथियां जल्द ही जारी करने के लिए निर्देश जारी किये जायेंगे |
रीट और कंप्यूटर शिक्षक के 45,601 पदों पर फैसला आज-शिक्षा मंत्री करेंगे अधिकारियों से चर्चा? | REET Study Material & Important Notes |
राजस्थान रीट की सुचना | IBPS Call Letter 2020 |
इसके अलावा कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के बारे में भी चर्चा हुई थी | जिसमे उन्होंने कहा कि,Rajasthan 14601 Computer Teachers का एक अलग से कैडर बनाया जायेगा | रीट परीक्षा 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
रीट 2020 में NCTE का पाठ्यक्रम और 2 की जगह 1 पेपर होगा-
शिक्षा संकुल जयपुर में 08 सितम्बर 2020 को हुई बैठक में प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा में अब दो की जगह एक पेपर ही होगा | इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले केवल विज्ञान और कला विषय के छात्रों को ही परीक्षा में शामिल किया जाता था | लेकिन इस बार कॉमर्स के छात्रों को भी REET Exam 2020 में मौका दिया जायेगा |
कॉमर्स के छात्रों को सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत सम्मिलित किया जायेगा | शिक्षा मंत्री ने अपनी जानकारी में बताया कि रीट में EWS आरक्षण रखने संबंधित,
रीट के पद 50,000 किए जाए, बीएड बेरोजगार संघ ने रीट परीक्षा को लेकर रखी अपनी मांग | रीट के 10 लाख अभ्यर्थियों को करना होगा इंतजार-परीक्षा अब 2021 में होने की संभावना अधिक? |
सरकारी नौकरी में अब स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी-कार्मिक विभाग को भेजा प्रस्ताव | रीट परीक्षा 2018 दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी होगी-स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ |
परीक्षा में एक ही पेपर करवाने, रीट में NCTE का पाठ्यक्रम लागु कराने और कॉमर्स के छात्रों को को भी परीक्षा में अवसर देने की सिफारिशें जल्द ही पंचायती राज विभाग और सीएम अशोक गहलोत को भेजी जाएँगी |
परीक्षा में 70 अनुपात 30 भर्ती प्रक्रिया को कम किया जायेगा-
राजस्थान प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट भर्ती परीक्षा की समस्त प्रक्रियाएं जल्द ही पूर्ण कर परीक्षा की तिथियां जारी करने के निर्देश दिए है | इसके अलावा उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में इस बार कॉमर्स के छात्रों को भी मौका दिया जायेगा | कॉमर्स के छात्रों को सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत सम्मिलित किया जायेगा |
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार रीट की प्रक्रिया में भी बदलाव किया जायेगा | परीक्षा में पूर्व में 70 अनुपात 30 के रूप में जो भर्ती प्रक्रिया संपादित कराई जाती थी, उसे भी कम किया जायेगा |
Rajasthan REET Exam Syllabus 2020 | Rajasthan REET Notification 2020 Level 1 & 2 |
REET Level 2 Cut off 2020 | REET (3rd Grade) Subject & District wise Vacancies |
इससे इस बार रीट परीक्षा में करीब 13 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है | क्योंकि इस बार कॉमर्स के विधार्थियों को रीट परीक्षा में सम्मिलित किया जा रहा है | जिससे अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होगी |
रीट परीक्षा से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?
शिक्षा मंत्री के अनुसार इस बार रीट परीक्षा में दो की जगह एक ही पेपर होगा|
हाँ, जी इस बार कॉमर्स के छात्रों को भी सम्मिलित किया जायेगा|
सामाजिक विज्ञान विषय |
हाँ, जी बिल्कुल कम होगी |
NCTE पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं करवाई जाएगी|
शिक्षा मंत्री ने रीट की समस्त प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण कर परीक्षा तिथियां जारी करने के निर्देश दिए है |
The post रीट में NCTE का पाठ्यक्रम-कॉमर्स के विधार्थियों को सम्मिलित किया जायेगा | appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.
Category : Commerce Students in REET Exam,Latest News Update,REET Exam NCTE Syllabus,REET Exam News 09 September 2020,resultuniraj
No comments:
Post a Comment