Proper Trick :- Online Study Become Easy

Its All Related To Online Study Material, Question, Exam Preparation And Online Learning Of English Grammer For The Student Who Loves To Study With Their Mobile And Laptop by dilmeniya

Thursday 17 September 2020

बिना OTP नहीं मिलेगा SBI के ATM से पैसा-18 सितम्बर से नया नियम लागु

  Propertrick       Thursday 17 September 2020

अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है तो आप ATM से 10 हजार या अधिक रूपये बिना OTP के नहीं निकाल पाएंगे, फ्रॉड के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए SBI ने शुरू किया नया नियम, 18 सितम्बर के बाद आप बिना OTP नंबर के ATM से पैसा नहीं निकाल सकेंगे |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में State Bank of India (SBI) द्वारा खाते से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है उसके के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | State Bank of India (SBI) ने फ्रॉड मामलों को रोकने के लिए अपने नियमो में कुछ बदलाव किया है |

अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है, तो आप अब बिना OTP Number के पैसा नहीं निकाल पाएंगे | एसबीआई बैंक का अनुमान है, इससे काफी हद तक फ्रॉड मामलों पर अंकुश लगाया जा सकेगा | कोरोना महामारी के दौरान फ्रॉड के मामले अधिक बढ़ रहे है |

SBI Bank एसबीआई के खाता धारक एक क्लिक से देखे अपने Account की जानकारी SBI HRMS IRJ State Bank Employees Salary Slip
How to Use UPI App How to Get MMID Code for All Bank

फ्रॉड करने वाला गिरोह लोगो को फर्जी लिंक भेजता है और उनको बोलता है कि आप इस लिंक पर क्लिक करे | अगर कोई भी व्यक्ति गलती से उस फर्जी लिंक पर क्लिक कर देता है, तो उसके कुछ समय बाद ही उसके खाते से पैसे निकाल लिए जाते है | अगर 10 हजार या अधिक कैश निकालने के लिए ओटीपी की जरुरी पड़ेगी तो काफी हद तक इस फ्रॉड को रोका जा सकता है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

ATM से पैसे लेने के लिए लगाना होगा OTP-

देश में ATM के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है | इस फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए State Bank of India (SBI) ने ओटीपी बेस्ड ATM कैश विड्रॉल सुविधा को लागु करने का निर्णय लिया है | यह नियम देशभर के सभी SBI bank ATM पर 18 सितम्बर 2020 से शुरू हो जाएगी | SBI खाताधारको के लिए चेतवानी – ये सावधानी रखे वरना हो सकता है बैंक खाता खाली

यह नियम शुरू होने के बाद एसबीआई के ATM से 10 हजार या उससे अधिक रूपये निकालने पर Registred Mobile Number पर ओटीपी आएगी, उक्त ओटीपी लगाने के बाद ही आप अपने खाते से पैसे निकाल सकेंगे | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रकार की प्रक्रिया से काफी हद तक फ्रॉड मामलो पर अंकुश लगाया जा सकेगा |

SBI ग्राहकों को अपने खाते से पैसे निकालने के लिए यह काम करना होगा

अगर आपका Account State Bank of India (SBI) में है, और आप ATM Card से पैसा निकालना चाहते हो तो आपको ओटीपी नंबर भी लगाना होगा | 18 सितम्बर 2020 से अगर आप 10 हजार या उससे अधिक राशि निकालने के लिए ATM मशीन जाते हो तो आपके पास कार्ड एंटर करने और अमाउंट डालने के बाद बैंक की और से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा |

मोबाइल फोन से देखे अपने बैंक खाते में जमा राशि  एक क्लिक से देखे Gas Subsidy आपके खाते में जमा हुई या नहीं 
घर बैठे ले SBI का लोन  किसान बैंक की नई सेवा का लाभ जरूर लेवे-SBI बैंक देगी किसानों को बहुत से फायदे, एक क्लिक में होगा काम

बैंक द्वारा भेजे गए ओटीपी नंबर को Debit Card की पिन के साथ डालना होगा, तभी ही आप एसबीआई बैंक के एटीम से पैसे निकाल सकेंगे | इससे आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना न के बराबर होगी | अगर आपका एटीएम कार्ड गुम भी हो जाता है, तो बिना ओटीपी नंबर के आपके कार्ड से कोई पैसा नहीं निकाल पायेगा |

नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो, इस सूचना को आप सोशल मिडिया (वाट्सअप,फेसबुक) या अपने रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे, जिससे वे भी इस सूचना के बारे में समझ सके-धन्यवाद

The post बिना OTP नहीं मिलेगा SBI के ATM से पैसा-18 सितम्बर से नया नियम लागु appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : Bina OTP ke paise nahi milenge,Latest News Update,resultuniraj,SBI ATM me OTP Lagana hoga,SBI bank ATM News
logoblog

Thanks for reading बिना OTP नहीं मिलेगा SBI के ATM से पैसा-18 सितम्बर से नया नियम लागु

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment