राजस्थान रॉयल्स एवं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Vs RR) के बीच IPL 2020 के मैच एक दौरान एम्पायर के एक फैसले के कारण CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाराज दिखे| आइये आपको बताते है पूरा वाकिया जब Chennai Super Kings के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को होना पड़ा नाराज|
VIVO IPL 2020 मैच के दौरान राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में टॉम करन को आउट दिए जाने के बावजूद रीव्यू लेने के अंपायरों के फैसले से धोनी खुश नहीं दिखे। दीपक चाहर की गेंद पर विकेटकीपर धोनी द्वारा गेंद पकड़े जाने के बाद मैदानी अंपायर सी शम्सुददीन ने आउट दे दिया।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास रिव्यू नहीं बचा था और बल्लेबाज पविलियन लौटने लगा। इसके बाद हालांकि लेग एम्पायर विनीत कुलकर्णी से बात करने के बाद शम्सुददीन को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने थर्ड अंपायर से मदद मांगी। इसके बाद धोनी ने एम्पायर से बात की।
टेलीविजन रीप्ले में दिखा की गेंद धोनी के दस्तानों में जाने से पहले टप्पा खा चुकी थी । जिसके बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदल दिया जिससे CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ निराश दिखे। ज्यादातर मौको पर शांत रहने वाले कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी को काफी समय बाद इस तरह देख कर सभी को आश्चर्य हुआ |
The post RR vs CSK IPL 2020 के दौरान जब एम्पायर के फैसले बदलने के कारण निराश दिखे कैप्टेन कूल धोनी appeared first on University News.
Category : Chennai Super Kings,IPL 2020,IPL 2020 latest news,IPL 2020 News,Latest News,Mahendra Singh Dhoni Angry,myuniversity,Rajasthan Royals,RR vs CSK Match,Umpire Decision,VIVO IPL 2020
No comments:
Post a Comment