Proper Trick :- Online Study Become Easy

Its All Related To Online Study Material, Question, Exam Preparation And Online Learning Of English Grammer For The Student Who Loves To Study With Their Mobile And Laptop by dilmeniya

Thursday 17 September 2020

Short Term Crop Loan 2020, अल्पकालीन फसली ऋण 2020

  Propertrick       Thursday 17 September 2020

mgsu exam result admit card merit list time table

Short Term Crop Loan 2020: सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में रबी की फसल का फसली ऋण का आवंटन कर दिया गया है। और रबी फसली ऋण का वितरण करने की प्रक्रिया को 01 सितम्बर 2020 से शुरू कर दी गई है। जो 31 मार्च 2021 तक वितरण होगा। सहकारिता मंत्री के अनुसार राज्य में 6000 करोड़ रूपए का अल्पकालीन फसली ऋण बिना ब्याज देने का टारगेट रखा गया है। और इस योजना के अंतर्गत 25 लाख किसानो को लाभान्वित करना का टारगेट रखा गया है। यह ऋण राज्य में अलग-अलग सहकारी बैंको द्वारा दिया जा रहा है। अलग-अलग जिले को आवंटित राशि की तालिका आपको आर्टिकल के अंत में दी गई है जिसकी मदद से आप जान सकते है की किस जिले को कितने रूपए अल्पकालीन रबी फसली ऋण के लिए स्वीकृत हुए है।

प्रीवियस आर्टिकल

 Mukhymantri Rajshri Yojana 2020 मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन फॉर्म

 JAM 2021 (14 Feb 2020) Joint Admission Test Masters 2021

 Special BSTC 2020 Online Form स्पेशल बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म 2020

 Bihar PHED Junior Engineer Recruitment 2020 Apply For 288 Posts

 Rajasthan Panchayati Raj JEN Recruitment 2020 Total 2180 Posts

Short Term Crop Loan 2020

अल्पकालीन ऋण उन किसानो को दिया जा रहा है जिनके पास उनकी नाम से राज्य में कही कृषि भूमि है और उस कृषि भूमि पर किसानो को अल्पकालीन फसली ऋण दिया जा रहा है मित्रो आपको बता दे की अल्पकालीन फसली ऋण में किसान को एक बार में 10000 रूपए की एकमुश्त राशी का भुगतान किया जाता है और जिन किसानो के 5 बीगा से कम कृषि भूमि है उनको 9500 हज़ार रूपए की एकमुश्त राशी का भुगतान किया जा रहा है इसमें से किसान को 500 रूपए सिक्यूरिटी राशी के रूप में अकाउंट में जमा रखनी पड़ती है और बाकी किसान अपनी मर्जी से निकाल सकते है |

सहकारी ऋण पोर्टल राजस्थान

अल्पकालीन फसली ऋण किसान भाइयो के लिए ब्याज मुक्त राशी है जिसको तय समय में भरकर उसकी लिमिट को बढ़ाया जा सकता है यह राशी प्रत्येक 6 माह में भरकर दोबारा उसी समय उससे ज्यादा राशी उठाई जा सकती है कहने का मतलब किसान के लेन-देन के (व्यवहार) के अनुसार ये राशी बढती है और अधिकतम 1 लाख तक की लिमिट बनाई जा सकती है |

रबी की फसलो में अब तक लगभग 15 लाख किसानो को लोन स्वीकृत किया गया है

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया की वर्ष 2019-20 में सहकारिता बैंक द्वारा खरीफ की फसल में 18 लाख किसनो को 4583 करोड़ रूपए और रबी की फसल में वर्ष 2019-20 में 05 मार्च 2020 तक 15 लाख किसानो को 4442 कोरोड़ रूपए का फसली ऋण स्वीकृत कर DMR (डिजिटल मेम्बर रजिस्टर ) के जरिये उनके खाते में  भुगतान कर दिया गया है ये ऋण किसानो को उनकी निर्धारित साख सीमा एवम बैंक के पास उपबल्ध वित्तीय संसाधनों के अनुसार फसली ऋण वितरित किया जा रहा है |

अल्पकालीन फसली ऋण पोर्टल

आपको बता दे की जिन किसानो को बड़ी राहत देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किया गया निर्णय खरीफ सहकारी फसली ऋण जमा होने की तारीख अब 30 जून तक बढ़ा दी गई है सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के अनुसार कोरोना वायरस से किसानो को राहत देते हुए खरीफ 2019 के सहकारी अल्पकालीन फसली ऋण की वसूली अवधि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून या फसली ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष जो भी पहले हो तक बढाई गई है  सहकारिता विभाग ने इस सबंध में आदेश जारी कर दिए गये है | जिससे किसानो को 0% ब्याज का लाभ मिलेगा|

अल्पकालीन फसली ऋण के लिए आवेदन कहाँ पर करे

अल्पकालीन फसली ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऑनलाइन  किया जा सकता है इसके लिए आवेदक को अपने खेत की जमाबंदी की फोटोप्रति, आधार कार्ड, को-ऑपरेटिव बैंक की बैंक डायरी  भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड के साथ भूमि मालिक के बायो मैट्रिक सत्यापन के साथ ऑनलाइन आवेदन होगा और आवेदन होने के 5 से 7 दिवस के अंदर ही किसान के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर फसली ऋण के स्वीकार होने के सन्देश आने के साथ ही उनके बैंक खाते में राशी जमा कर दी जाती है |इस आवेदन का  आवेदन शुल्क नही है |

Short Term Crop Loan 2020:वर्ष 2020-21 में खरीफ और रबी की फसल ऋण का वितरण 16 अप्रैल को होगा जो खरीफ फसलो के लिए वितरण होगा जो ब्याज मुक्त होगा इसमें 10 हज़ार करोड़ रूपए का ऋण खरीफ के सीजन और 6 करोड़ रूपए का ऋण रबी की फसल में वितरण होगा | सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया की इस वर्ष किसानो को फसली ऋण 25% बढ़ाकर दिया जायेगा और इस वर्ष तीन लाख नए किसानो को इस ऋण से जोड़ा जायेगा अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ की फसलो में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक और रबी के सीजन के ऋण का वितरण 1 सितम्बर से 31 मार्च तक किसानो को वितरित किया जाता है इस बार लॉकडाउन के कारण इसको 16 अप्रैल से शुरू किया गया है |

जिलेवार रबी का फसली ऋण विवरण

जिले का नाम स्वीकृत ऋण
श्री गंगा नगर 300 करोड़
हनुमानगढ़ 260 करोड़
बाड़मेर 250 करोड़
जयपुर 570 करोड़
पाली 200 करोड़
सीकर 300 करोड़
जोधपुर 290 करोड़
चित्तोडगढ 300 करोड़
जालोर 250 करोड़
भीलवाड़ा 300 करोड़
झालावाड़ 240 करोड़
झुंझुनू 250 करोड़
नागौर 240 करोड़
कोटा 220 करोड़
अलवर 220 करोड़
अजमेर 190 करोड़
भरतपुर 170 करोड़
सवाई माधोपुर 190 करोड़
बीकानेर 200 करोड़
चुरू 150 करोड़
दौसा 140 करोड़
उदयपुर 190 करोड़
बूंदी 150 करोड़
बारा 120 करोड़
जैसलमेर 100 करोड़
सिरोही 90 करोड़
डूंगरपुर 50 करोड़
बांसवाडा 100 करोड़
टोंक 110 करोड़
अल्पकालीन फसली ऋण 2020

सहकारी ऋण पोर्टल वेबसाइट-http://rajsahakar.rajasthan.gov.in/

mgsu exam result admit card merit list time table



Category : abhyudaya bank personal loan eligibility,alpkalin fasal rin aavedan patra,alpkalin fasal rin form pdf,alpkalin fasal rin rajasthan,co operative bank exam,co operative bank ifsc code,co operative bank loan against property,co operative bank loans in tamilnadu,co operative bank loans kerala,co operative bank loans review,co operative bank near me,co operative bank personal loan apply online,co operative bank personal loan interest rates,co operative bank recruitment,co operative bank recruitment 2019,co operative bank result,co operative society act,co operative society advantages disadvantages,co operative society bank,co operative society examples,co operative society in india,co operative society introduction,co operative society meaning in hindi,co operative society registration,co-operative bank loan application form pdf,co-operative bank loan interest rates in tamilnadu,cooperative bank rajasthan,Cooperative department Rajasthan Contact Number,cooperative structure of rajasthan pdf,fasal rin portal rajasthan,fasli rin portal,function of co operative bank,Latest Jobs,online crop loan distribution in rajasthan,Raj Sahakar Rajasthan gov,rajasthan co operative bank recruitment 2019,rajasthan cooperative bank,rajasthan cooperative bank loan,rajasthan cooperative bank official website,rajasthan cooperative bank recruitment 2019,rajasthan state cooperative bank career,rajasthan state cooperative bank recruitment,rajasthan state cooperative bank recruitment 2019,rajasthan state cooperative bank website,rajcooperatives gov mahatvapurn aadesh paripatra,rajsahakar rajasthan gov,rojgarsmachar,role of co-operative bank in rural development,sahkari fasal rin portal,sahkari samiti loan status,structure of co-operative banks in india,the barmer central co-operative bank balance check,www.rscb.org.in recruitment,अल्पकालीन फसली ऋण पंजीयन,अल्पकालीन फसली ऋण पोर्टल,ग्राम सेवा सहकारी समिति राजस्थान रिक्रूटमेंट,फसली ऋण पोर्टल राजस्थान,रजिस्ट्रार,सहकार भवन,सहकारी फसली ऋण पोर्टल 2019,सहकारी फसली ऋण पोर्टल 2020,सहकारी फसली ऋण पोर्टल राजस्थान,सहकारी समिति अधिनियम,सहकारी समिति अधिनियम उत्तराखंड,सहकारी समिति अधिनियम मध्यप्रदेश 2018,सहकारी समिति का पंजीकरण,सहकारी समिति का पंजीकरण Rajasthan,सहकारी समिति का पंजीकरण कहाँ कराया जाता है,सहकारी समिति का पंजीकरण राजस्थान,सहकारी समिति कैसे बनाये,सहकारी समिति जयपुर,सहकारी समिति राजस्थान,सहकारी समिति लोन,स्टार बहुउद्देशीय सहकारी समिति सीमित
logoblog

Thanks for reading Short Term Crop Loan 2020, अल्पकालीन फसली ऋण 2020

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment