Proper Trick :- Online Study Become Easy

Its All Related To Online Study Material, Question, Exam Preparation And Online Learning Of English Grammer For The Student Who Loves To Study With Their Mobile And Laptop by dilmeniya

Friday 18 September 2020

SMAM Kisan 2020 Yojana: 80% सब्सिडी इस तरह से किसानो को मिलेगी जाने पूरी प्रक्रिया

  Propertrick       Friday 18 September 2020

केंद्र सरकार किसानो के लिए निरंतर काम कर रही है| ऐसे में अब सरकार ने स्माम किसान योजना 2020 को लांच करके एक बार फिर से किसानो को मदद पहुंचाने का प्रयास किया है| SMAM Kisan Yojana 2020 के माध्यम से किसानो को खेती संबंधी औजार एवं उपकरण की खरीद के लिए 80% तक subsidy दी जाएगी |

बेहतर उपकरण की खरीद के बाद किसानो को खेती में आसानी रहेगी एवं इस प्रकार उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो सकेगी| आज इस पोस्ट में हम आपको Kisan SMAM Yojana से जुडी जानकारी जैसे की इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration), दस्तावेज(Documents) योग्यता (Eligibility) एवं आवेदन की प्रक्रिया (Apply Process) की जानकारी मिल सकेगी|

SMAM Kisan Yojana 2020

स्माम किसान योजना किसी राज्य विशेष के लिए नहीं अपितु पूरे देश की किसानो के लिए है| किसी भी राज्य के किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते है| SMAM Kisan Yojana के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/  पर जा कर Registration करना होगा|  महिला किसान भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है|

SMAM Kisan Yojana 2020
Img Source: agrimachinery.nic.in Official Website

योजना के माध्यम से किसान कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त कर सकते है। SMAM Kisan Yojana 2020  को देश के किसानो को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

SMAM Kisan Yojana Launched 2020- Overview

स्कीम का नाम स्माम किसान योजना
योजना किसने प्रारम्भ की केंद्र सरकार
लाभार्थी भारत के किसान
उद्देश्य कृषि उपकरण खरीद पर किसानो आर्थिक सहायता एवं subsidy प्रदान करना
आवेदन  प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/

स्माम किसान योजना का उद्देश्य

किसानो को खेती करने के लिए नए उपकरण एवं यंत्रो की आवश्यकता रहती है जिससे की वे खेती के कार्य को बेहतर तरह से कर सके| परन्तु आर्थिक परेशानियों के चलते उन्हें नए व आधुनिक उपकरण खरीदने में दिक्कत रहती है| ऐसे में SMAM Kisan Yojana द्वारा दी जाने वाली Subsidy के माध्यम से इस परेशानी को कुछ हद तक काम करने का प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है|

इस योजना के ज़रिये देश के किसानो को बेहतर उपकरण खऱीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | साथ ही किसानो को खेती उपकरण खरीदने पर 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है| योजना का ज्यादातर लाभ आरक्षित (SC, ST, OBC) वर्ग को प्राप्त होगा|

किन दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी

आवेदनकर्ता का आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

भूमि विवरण जोड़ते समय रिकॉर्ड करने के लिए भूमि का अधिकार (आरओआर).

बैंक की पासबुक

मोबाइल नंबर

किसी भी आईडी प्रूफ की कॉपी (आधार कार्ड / चालक लाइसेंस / VoterID कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट)

अगर आवेदक किसी अनुसुचित जाति जनजाति से है तो जाति प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

स्माम किसान योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया- How to Apply for SMAM Kisan Yojana

आवेदनकर्ता को इस्माम किसान योजना का लाभ (Benefits) लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट करना होगा – https://agrimachinery.nic.in/

इसके बाद SMAM Kisan Yojana के लिए Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपके सामने 4 विकल्प खुलेंगे|

यहां आप Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करे.

इसके बाद यहां आपको सामने दिए गए पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Registration की प्रक्रिया में आपको अपने राज्य (State) को चुनना होगा और आधार नंबर (Aadhar Number) भरना होगा|

इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करे| .

इसके उपरांत आपकी स्क्रीन पर SMAM Kisan Yojana Online Form खुल जाएगा|

इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इस तरह  आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण  हो जाएगा|

स्माम किसान योजना के निर्माता एवं डीलर की लिस्ट देखने के लिए यह है प्रोसेस-

इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इस होम पेज पर आपको Citizens Corners का विकल्प दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में से know manufacturer/dealar details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

यहां आपको आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे स्टेट , डिस्ट्रिक्ट आदि का चयन करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको डीलर या निर्माता के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह आपके सामने निर्माता / डीलर का विवरण आ जायेगा।

SMAM kisan Yojana Helpline Number-

अगर आप योजना से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या का समाधान चाहते है तो आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है –

उत्तर प्रदेश- 9235629348, 0522-2204223

झारखंड- 9503390555

हरियाणा- 9569012086

राजस्थान- 9694000786, 9694000786

उत्तराखंड- 0135-2771881

पंजाब- 9814066839, 01722970605

मध्य प्रदेश- 7552418987, 0755-2583313

स्माम किसान योजना से जुड़े कुछ सामने पर महत्वपूर्ण प्रश्न – FAQs on SMAM Kisan Yojana  

प्रश्न क्या स्माम किसान योजना किसी राज्य विशेष के लिए ही है ?

जवाब– जी नहीं..देश के सभी राज्यों के सभी किसान (महिला एवं पुरुष) के लिए योजना प्रारम्भ की गयी है |

प्रश्न– SMAM kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

जवाब– योजना की ऑफिशियल वेबसाइट है- https://agrimachinery.nic.in/

प्रश्न– योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है अथवा ऑनलाइन

जवाब– योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है|

प्रश्न– स्माम किसान योजना के जरिये कितने प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी

जवाब– योजना के जरिये 50% से 80 प्रतिशत subsidy कृषि उपकरण एवं संसाधन की खरीद पर दी जाएगी

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे

यह भी देखे-

PM Kisan Samman Nidhi: इस प्रक्रिया को करने के बाद आप भी नवंबर की किश्त पा सकेंगे

PM Kisan Samman योजना का लाभार्थी बनना है तो ध्यान रखे इन बातो का

The post SMAM Kisan 2020 Yojana: 80% सब्सिडी इस तरह से किसानो को मिलेगी जाने पूरी प्रक्रिया appeared first on University News.



Category : agrimachinery,Govt. Scheme,Latest News,myuniversity,SMAM Kisan Yojana Apply,SMAM Kisan Yojana Online Form,SMAM Kisan Yojana Registration,SMAM Kisan Yojana Subsidy,स्माम किसान योजना
logoblog

Thanks for reading SMAM Kisan 2020 Yojana: 80% सब्सिडी इस तरह से किसानो को मिलेगी जाने पूरी प्रक्रिया

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment