देश के युवाओं ने मोदी जी जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में Twitter पर Trend करवाया है, किस वजह से बेरोजगारों ने 17 सितम्बर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मानाने का ऐलान किया? आज Twitter Trend में #NationalUnemploymentDay सबसे ऊपर trend कर रहा है |
इसके अलावा भी ये #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस, #राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस, #NationalUnemploymentDay17Sept भी trend में आ रहे है | और इनके साथ काफी memes भी शेयर किये जा रहे है | इस पहले बेरोजगारों द्वारा #SpeakUpForSSCRailwayStudents और #9बजे9मिनट भी trend करवाया जा चूका है |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में देश युवाओं द्वारा ट्विटर पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाए जाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया जा रहा है | (Twitter Trends के बाद एसएससी ने जारी की रिजल्ट की तारीख-CGL,MTS & J.En. Exam)
एक और पूरे देश में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे देश में जश्न के मनाया जा रहा है | लेकिन दूसरी और युवाओं द्वारा सोशल मीडिया ट्विटर पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में ट्रेंड किया जा रहा है | आखिर देश के युवाओं में इतनी नाराजगी क्यों है |
देश के बेरोजगार युवाओं द्वारा सितम्बर माह के शुरू से ही सोशल मिडिया के जरिये आंदोलन किया जा रहा है | उनकी माँग है, कि सरकार सभी अटकी हुई भर्तियों को पूरी करे | बेरोजगारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है, उस दिन खुशी का माहौल है |
लेकिन देश का बेरोजगार 17 सितम्बर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगा | आखिर देश का युवा प्रधानमंत्री जी से अपनी कौनसी बात मनवाना चाह रहे है | इसके बारे में जानने के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े | (एसएससी ने जारी किया Constable सहित विभिन्न परीक्षाओ का कार्यक्रम-Revised)
17 सितम्बर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में क्यों ट्रेंड किया-
कोरोना काल में लोगो ने आंदोलन करने का एक नया तरीका अपना लिया है | अब अपनी कोई भी बात सरकार तक भेजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है | हमारी टीम आपको इस पेज में इसी कड़ी में देश के बेरोजगारों द्वारा पिछले कुछ दिनों पर सोशल मीडिया के जरिये चलाये गए अभियान के बारे में अवगत करवा रही है | (2 करोड़ बेरोजगार नौकरी को तरसे-रेलवे में 35,277 पदों पर होनी है,परीक्षा)
30 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री जी मन की बात कार्यक्रम किया था | उसके अगले ही दिन उस वीडिओ पर लाइक कम मिले थे जबकि करीब पांच लाख से अधिक डिसलाइक थे | इसकी वजह से यह वीडिओ काफी चर्चा में आ गया था | (नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA)- 10th, 12th & Graduate सरकारी नौकरी के लिए एक परीक्षा)
आखिर क्या कारण था,जिसकी वजह से वीडिओ को कम पसंद किया गया था | बाद में पता चला कि देश के बेरोजगार युवाओं ने लंबित पड़ी भर्तियों को पूरा करने के लिए अपनी बात इस जरिये सरकार तक पंहुचाने का रास्ता अपनाया था | 01 सितम्बर को सोशल मीडिया पर #SpeakUpForSSCRailwayStudents के नाम से काफी ट्रेन हुआ था | (रेलवे 1,40,640 पदों पर 15 दिसम्बर से शुरू करेगा 3 श्रेणियों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षाएं)
थोड़ा डिटेल में जाने पर पता चला कि यह यह देश के अलग-अलग राज्यों के अभ्यर्थियों और स्टूडेंट्स का सामूहिक विरोध-प्रदर्शन है| ये स्टूडेंट्स देश में 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाएंगे| 17 सितंबर को इसलिए क्योंकि उस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है | (2.80 करोड़ बेरोजगारों का इंतजार बढ़ा-रेलवे की परीक्षा अब फरवरी से पहले संभव नहीं)
देश के बेरोजगारों की नाराजगी पर एक नजर डाले और समझे-
भारत के बेरोजगारों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी बात सरकार तक पंहुचाने के लिए पिछले कुछ दिनों से कई आंदोलन किये थे | यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको 01 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड के बारे में अवगत करवा रही है |
01 सितम्बर 2020 को
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों ने 01 सितम्बर 2020 को ट्विटर पर #SpeakUpForSSCRailwayStudents ट्रेंड करवाया था | इस ट्रेंड की वजह से सरकार ने बेरोजगारों की कुछ हद तक सुनवाई कि और अगले ही दिन एसएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लंबित परिणाम घोषणा कर दी थी |
SSC ने CGL 2018 का रिजल्ट 4 अक्टूबर, MTS 2019 का रिजल्ट 31 अक्टूबर और जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट 21 सितंबर, 2020 को जारी करने की घोषणा की है| लेकिन ये तारीख भी संभावित ही है, इसलिए छात्रों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ |
05 सितम्बर 2020-#5bje5minute
शिक्षक दिवस यानी 05 सितम्बर को फिर से ट्विटर पर ट्रेन हुआ #5bje5minute. इसमें अपील की गई थी की सभी लोग अपने-अपने घरो में 05 बजे 05 मिनट के लिए ताली-थाली बजायेंगे, ताकि सरकार में बैठे लोगो तक बेरोजगारों की आवाज पंहुच सके | बेरोजगारों की ताली-थाली में इतनी आवाज थी कि रेलवे में करीब दो साल से अटकी RRB NTPC और ग्रुप D के एक लाख से अधिक पदों की लिखित परीक्षा की घोषणा कर दी गई थी | हालांकि यह भी रेलवे द्वारा केवल आश्वासन ही दिया गया था | इसलिए छात्रों का गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ था |
09 सितम्बर 2020-#9बजे9मिनट
रेलवे द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा करने के बाद भी बेरोजगारों को राहत नहीं मिल पा रही थी | अब 09 सितम्बर को उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगारों ने सोशल मीडिया पर #9बजे9मिनट नाम से ट्रेंड करवाया गया था | इसमें में भी सभी बेरोजगारों से अपील की गई थी कि सभी अपने-अपने घरो में रात के 09 बजे 09 मिनट लाइट बंद कर मोमबत्ती या मोबाइल की टार्च जलाएंगे | यह भी दिनभर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहा था |
17 सितम्बर 2020-#राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
देश के बेरोजगार 01 सितम्बर से लगातार मुहीम चला रहे है | अब यह मुहीम देश के सभी राज्यों में भी चलाई जा रही है | बेरोजगार अब राज्यों की सरकारों को लंबित भर्तियों को समय पर पूरा करवाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार आंदोलन कर रहे है |
बेरोजगारों का कहना है कि एसएससी और रेलवे ने भी अभी केवल आश्वासन ही दिया है | इसलिए बेरोजगारों का गुस्सा अभी काम होने वाला नहीं है | लेकिन यह महज़ आश्वासन न रह जाए, इसके लिए स्टूडेंट्स डटे हुए हैं| फिलहाल ट्विटर पर पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने को लेकर ट्रेंड चल रहा है| और छात्र इसे डिजिटली मनाने को लेकर एकजुट हो रहे हैं|
National Unemployment Day Tweets & Memes
नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इस सूचना को अपने मित्रो या सोशल मीडिया (वाट्सअप,फेसबुक,ट्विटर) पर जरूर शेयर करे-धन्यवाद
The post "राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस" के रूप मोदी जी के जन्म दिन को युवाओ ट्विटर ट्रेंड से मनाया (Funny Memes Trend में) appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.
Category : Latest News Update,Modiji Twitter Trend,National Unemployment Day,NationalUnemploymentDay17Sept,resultuniraj,Twitter Trend,राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस,राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस
No comments:
Post a Comment